26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में समारोह का आयोजन

Giridih News :मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय संस्थान खेलो इंडिया के सभी मापदंडों को पूरा करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा थे.

खेलो इंडिया के अंतर्गत आने मापदंडों को पूरा करने पर जोर

मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये राष्ट्रीय संस्थान खेलो इंडिया के सभी मापदंडों को पूरा करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा थे. मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी पिछले दो वर्षों से निःस्वार्थ भावना के साथ विधिवत चयन प्रक्रिया के माध्यम से झारखंड समेत अन्य राज्यों के बच्चों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर रही है. यह परिसर डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा दी गयी 3.5 एकड़ जमीन पर फैली हुई है. खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देते हैं. बच्चों पौष्टिक आहार, हॉस्टल, पढ़ाई, जिम, इंडोर स्टेडियम वचिकित्सा जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे अंतरराष्ट्रीय पटल पर वॉलीबॉल में देश का नाम रोशन करें. यहां कई विशेषज्ञों ने योगदान देने की बात कही है. इसमें मुख्य रूप से ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ परमप्रीत कौर, योगा ट्रेनर नवीनकांत सिंह, डाइटिशियन रूपम श्रीवास्तव, जिम ट्रेनर रंजीत यादव और मस्सेर संजय कुमार रजक शामिल है. डॉ रितेश कुमार ने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में यहां के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रह रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्था की तुलना की जा सकती है. संस्था में सभी सुविधाएं मौजूद है. उम्मीद जतायी कि यहां के बच्चे एक बेहतर खिलाड़ी बनेंगे जो कि ना केवल अपना, बल्कि अपने देश का नाम रोशन करने में कामयाब होंगे.

पढ़ाई करते हुए खेल में लगायेंगे अपनी ऊर्जा

अकादमी के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बच्चों से कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी बच्चे पूरे अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हुए खेल में अपनी पूरी ऊर्जा लगायेंगे. बच्चे ना केवल छोटे स्तर पर, बल्कि ओलिंपिक में भी अपना परचम लहरायेंगे. डॉ मोंगिया ने विशेष रूप से खेलो इंडिया के मापदंडों को पूरा करने के लिए सभी विख्यात विशेषज्ञों को संस्थान से जुड़ने पर एवं उनके समय के बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. कहा कि निश्चित रूप से हमारे साथ जुड़े सभी विशेषज्ञ इस संस्था के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे. योग ट्रेनर नवीन कांत सिंह ने बच्चों को योग का महत्व बताया. कार्यक्रम में मोंगिया स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया, जगजीत कौर, एमएनवीए के सदस्य राकेश कुमार, आदिल सिद्दीकी, प्रशिक्षक शुभांकर चक्रवर्ती, अजीत कुमार सिंह, लोबिन हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel