जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और उनका स्वागत किया. चेंबर के सदस्य अशोक जैन, अमरजीत सिंह व गुणवंत सिंह मोंगिया ने शॉल ओढ़ाकर उपायुक्त का पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया. इस दौरान गिरिडीह के औद्योगिक विकास, माइका व्यवसाय की समस्या तथा मुख्य सड़कों का अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और चेंबर मिलकर गिरिडीह को विकास की दिशा में आगे ले जायेंगे. चेंबर जब भी बैठक करना चाहे, प्रशासन हर संभव सहयोग देगा. प्रशासनिक स्तर पर भी चेंबर को समय-समय पर आमंत्रित किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में निर्मल विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, विकास खेतान, संजय भदौरिया, मुकेश जालान, सुनील मोदी, निर्मल सलाम पुरिया समेत अन्य भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है