भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की ओर से शुक्रवार को श्री गुरुनानक विद्यालय में दो दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया. पहले दिन बच्चों में भारतीय संस्कृति का अलख जगाने के लिए योग, प्रणायाम मंत्र, गायत्री मंत्र का हिंदी अनुवाद एवं परिवार सम्मान के बारे में बताया गया. शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् के साथ की गयी. संस्कार प्रभारी नवीनकांत सिंह ने बालक-बालिकाओं को योग की आरंभिक शिक्षा देते हुए कई योगासन का अभ्यास कराया. शिविर में संरक्षक उदय शंकर उपाध्याय, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह पूंछिया, कोषाध्यक्ष रमेश सिन्हा झुल्लू, अजय कुमार, अनिल चंद्रवंशी, भूपेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, स्वप्ना कुमार, राहुल अग्रवाल, रोहित श्रीवास्तव, सावन कुमार, ब्यूटी कुमारी, नितेश नंदन, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है