गिरिडीह स्थित स्मार्ट ड्रीम एकेडमी की भरतनाट्यम पाठशाला ने मकअप प्रतियोगिता व स्मार्ट एबेकस के बच्चों के लिए सर्टिफिकेट एवं मेडल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अध्यक्षता संस्थान की संचालिका प्रीति भास्कर ने की. विशिष्ट अतिथि लेक्मे सलून गिरिडीह की डायरेक्टर व सीनियर मेकअप आर्टिस्ट उपस्थित रहीं. मेकअप प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायी. अतिथियों का स्वागत परंपरागत रूप से पौधा का गमला भेंटकर किया गया. मेकअप प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता और सौंदर्यबोध की परख की गयी. मान्या खंडेलवाल प्रथम, प्रगति केसरी द्वितीय तथा मधु कुमारी और दानया रोशन तीसरे स्थान पर रही. लेक्मे सलून ने विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन के लिए आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स दिये. इधर, स्मार्ट एबेकस में पढ़नेवाले बच्चों को लेवल पूरा करने पर सर्टिफिकेट व मेडल दिया गया. इस खंड में बच्चों की गणितीय क्षमता, ध्यान केंद्रित करने की कला व मानसिक विकास पर जोर दिया गया. संस्थान की संचालिका ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है