विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. देवरी प्रखंड परिसर में सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में अशोक व सागवान की पौधे लगाये गये. मौके पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, अंचल निरीक्षक राजेश बास्के, गौतम कुमार, अरविंद किरण, मनोज सिंह आदि शामिल थे. इधर, वन विभाग ने चौकी गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया. उपस्थित ग्रामीणों को पेड़-पौधे का बचाव करने एवं उससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. आयोजन गावां वन प्रक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में हुआ. वन विभाग के कर्मियों प्लस टू उच्च विद्यालय चौकी के शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को वन के महत्व की जानकारी दी गयी.
रैली निकालकर की बैठक
रैली के बाद बैठक हुई. इसमें चौकी, परसाडीह, पिपराडीह, जेरोडीह समेत आसपास के ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा की जानकारी दी गयी. रेंजर ने पौधे लगाये और ग्रामीणों के बीच फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया. देवरी के वनपाल नीरज कुमार पांडेय, वन उप परिसर पदाधिकारी राहुल कुमार, विश्वनाथ सिंह, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, देवरी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह से पर्यावरण जागरूकता रैली निकली. विद्यालय में पर्यावरण संबंधी मॉडल का प्रदर्शन किया. पर्यावरण संरक्षण विषय पर बच्चों ने भाषण, गीत-नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शामिल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी कुशल कांत, सांसद प्रतिनिधि अजय राय, प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है