मसीही धर्मावलंबियों ने प्रभात फेरी निकालकर होसन्ना होसन्ना के नारे लगाये. इसके साथ ही चर्च के चारों ओर घूमकर और गीत गाकर आराधना की. आराधना के दौरान संदेश देते हुए रेव्ह सन्नी दास ने बताया कि आज ही के दिन ईसा मसीह यरूशलेम गये थे. उनका स्वागत वहां के लोगों ने अपनी खुशी जताने के लिए रास्ते में अपने अपने कपड़े बिछाकर और खजूर की डालियों से किया था. उसी का अनुसरण करते हुए हम सभी आज के इस दिन को आनंद और उल्लास पूर्वक मनाते हैं.
प्रभात फेरी में ये लोग थे शामिल
प्रभात फेरी और चर्च आराधना में संगीत तिग्गा, विलियम जैकब, रंजना कुमारी, सुरंजन मरांडी, सतीश केशप, ग्लोरिया केशप, केपी मरांडी, संचीता मरांडी, निहार सोरेन, मनोज लाल, जोर्ज सोयलेन, जोर्ज ज्वेल, प्रतुल चौधरी, रुबेन टुडू, अमेलिया हंसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है