प्राचार्य ने कहा कि अपने आसपास हमें स्वच्छ रखना चाहिए. पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ रोशन ने कहा कि एनएसएस वॉलंटियर इस सात दिवसीय विशेष शिविर में विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.
इन स्वयंसेवकों ने चलाया अभियान
स्वयंसेवक रेशमा, मुस्कान, रौनक मिश्रा, नीतू, बबली, स्वीटी, ब्यूटी, श्रुति, सुप्रिया, पूजा, ममता, दिलीप, शिवशंकर, खुशबू, आलिया प्रवीण, सीमा, कृति सानिया, फ्रूटी, रिंकी, सीमा आदि ने पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है