गिरिडीह में शुक्रवार को दिनभर आसमान में काले-काले बादल छाये रहे. इस दौरान हल्की बारिश होती रही. शहरी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में सुबह में और फिर दोपहर बाद बारिश हुई. बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. आज थोड़ी देर के लिए धूप भी खिली, फिर दोपहर बाद बारिश होने लगी. इस वजह से कई लोग बारिश के पानी में भीग गये. इधर, बारिश के कारण उसरी फॉल में आये उफान को देखने के लिए दिन भर पर्यटकों की भीड़ लगी रही. कोई अपने दोस्तों के साथ, तो कोई अपने परिवार के साथ वाटर फॉल पहुंचा हुआ था. कई लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पारसनाथ व बराकर नदी के तट पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है