दुर्घटना के बाद कार में सवार मुखिया पति और उसके पुत्र ने जब मुआवजे की मांग की तो कोयला मजदूरों के समर्थन में कई लोग जमा हो गये और दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान नगदी व जेवरात भी छीन लिए. घायल पिता-पुत्र भागकर जान बचायी. इसके बाद दोनों बेंगाबाद थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. घायल पिता-पुत्र को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
क्या है मामला
आवेदन में मुखिया अनीता कुमारी के पति मुन्ना लाल वर्मा ने कहा है कि वह अपने पुत्र दिनेश कुमार वर्मा के साथ कार से रविवार की सुबह अपने घर अधनचुआ से बेंगाबाद की ओर आ रहे थे. बहादुरपुर गांव के पास जब वे पहुंचे, तो ओवरलोड कोयला लेकर जा रही एक बाइक चालक ने कार में धक्का मार दिया. इससे कार के पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद वह रुक गये और कोयला लेकर जा रहे व्यक्ति को रोककर क्षतिग्रस्त कार की भरपाई करने की बात कही. इसके बाद वह स्थानीय होने का भय दिखाकर वहां से भाग जाने की धमकी दी.
चार-पांच लोगों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी
जब वह मुआवजे की मांग पर अड़ गये, तो बाइक चालक छेदी रवानी और उसके पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उक्त दोनों ने अपने गांव बहादुरपुर से चार-पांच लोगों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी. छेदी के पुत्र ने उसके (मुन्ना) पुत्र के सिर पर राॅड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमलावरों ने सोने की चेन और पाॅकेट में रखे पर्स से चार हजार रुपये छीन कर ले गये. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा आवेदन मिला है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है