मनोहर वर्मा ने कहा कि रुपये देने के बाद भी रसीद कटवाने और म्यूटेशन करवाने में अनावश्यक विलंब किया जाता है. बैठक के दौरान राजेंद्र वर्मा व नवीन शर्मा के बीच आंगनबाड़ी विवाद का निष्पादन किया गया. प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गयी. मुस्लिम अंसारी संयोजक, राजेश वर्मा सह संयोजक, अजीत वर्मा महासचिव, कामदेव यादव प्रवक्ता, विवेकानंद, कामदेव यादव जनसंपर्क प्रभारी, नवीन शर्मा मीडिया प्रभारी, कल्याण सिंह कार्यक्रम व्यवस्थापक, जागी राय प्रचारक बनाये गये. वहीं, बदडीहा में पंचायत कमेटी का गठन किया गया. अरविंद वर्मा अध्यक्ष, प्रमोद सिंह उपाध्यक्ष, किशोरी वर्मा सचिव व मनोहर वर्मा कोषाध्यक्ष बनाये गये. बैठक में मुखिया आशुतोष वर्मा, समाजसेवी दिगंबर प्रसाद दिवाकर, अजीत वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कामदेव यादव, उज्ज्वल साहा, विवेकानंद सिंह, पंसस मनोज पंडा, बिनोद यादव, प्रकाश साव, सीताराम महतो, अर्जुन यादव, कल्याण सिंह, अशोक साव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है