मामला ओझाडीह पंचायत के महुआटांड़ गांव का
बेंगाबाद प्रखंड की ओझाडीह पंचायत के महुआटांड़ गांव निवासी रामचंद्र यादव की तीन एकड़ जमीन पर लगी आम बागवानी के पौधों को शुक्रवार की रात काटकर बर्बाद कर दिया गया. शनिवार की सुबह जब रामचंद्र बागवानी में पहुंचा, तो कटा हुआ पौधा देख परेशान हो गया. उसने स्थानीय मुखिया बासुदेव नारायण सिंह के साथ-साथ बेंगाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर मुखिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. कटे हुए तैयार पौधों को देखकर सभी ने इस घटना की निंदा की. मुखिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को अपनी जमीन पर अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लेकिन, इस तरह की घटना होने से लोग पौधा लगाने से कतरायेंगे. रामचंद्र ने गांव के ही एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन दिया है.पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आयी है. आवेदन में कहा है कि उन्होंने अपने बागवानी में खेती के लिए जुताई शुरू की थी. शुक्रवार की सुबह देखा कि बागवानी में तैयार 50-60 आम और अमरूद के पौधे कटे मिले. ग्रामीणों को बुलाकर छानबीन किया. इसमें एक व्यक्ति का पैर का मिलान करने पर सही पाया गया. उसने उक्त व्यक्ति पर संदेह जताया. इस दौरान बगल में छुपाकर रखी कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया. इसमें आम के पौधों छाल लगा मिला. बेंगाबाद पुलिस ने काटे गये पेड़ को जब्त कर लिया. वहीं, एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है