जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने गुरुवार को एसडीपीओ को आवेदन देकर एक जुलाई की रात लक्ष्मणटुंडा में निकाले गये मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने की शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में जिप सदस्य ने लिखा है कि मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने सार्वजनिक स्थल पर फिलीस्तीन का झंडा फहराया गया. झंडा के साथ बाइक से जीटी रोड पर रोड शो किया गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. फोटो भी सामने आया है. आरोप है कि तिरंगे को नीचे रखकर फिलीस्तीन झंडा ऊपर लगाया गया. जिप सदस्य ने आवेदन में नौ लोगों पर इसका आरोप लगाया है. एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है