24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं हूं महेंद्र सिंह, कहिए क्या बात है?’ ये सुनते ही जब अपराधियों ने कॉमरेड का सीना गोलियों से कर दिया था छलनी

Comrade Mahendra Singh: गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैइया की चुनावी सभा में कॉमरेड महेंद्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने परिचय देने के बाद उन्हें गोली मार दी थी. आज (16 जनवरी) उनका शहादत दिवस है.

Comrade Mahendra Singh: बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव-कौन हैं महेंद्र सिंह? चुनावी सभा में बाइक से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने जब पूछा तो भीड़ से निकलकर उन्होंने अपना परिचय दिया था-मैं हूं महेंद्र सिंह, कहिए क्या बात है? बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह के ये अंतिम शब्द थे. उन्होंने बिना डरे-सहमे, अपना परिचय दिया था. जवाब सुनते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से महेंद्र सिंह का सीना छलनी कर दिया था. वे जमीन पर गिर पड़े थे. कॉमरेड महेंद्र सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. 16 जनवरी 2005 की ये घटना है. गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवैइया में उनकी हत्या कर दी गयी थी. आज भी महेंद्र सिंह खेतों और खलिहानों में जिंदा हैं.

मजदूरों और शोषितों के रहनुमा थे महेंद्र सिंह


कॉमरेड महेंद्र सिंह किसानों, मजदूरों और शोषितों के रहनुमा थे. उनका जन्म 22 फरवरी 1954 को खंभरा में एक किसान परिवार में हुआ था. महेंद्र सिंह ने अपने गांव के स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी. उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा ग्रहण की थी, लेकिन किताबों के शौकीन थे. उनके तर्क के सामने अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती थी. राजनीतिक जीवन में व्यस्तता के बावजूद गजल, कविता, सिनेमा और अखबारों से उनका गहरा लगाव था. उनका जीवन सादगी से भरा था. उन्होंने अपनी विधायिकी के दौर में लोगों को बताया कि एक विधायक की सादगी क्या होती है? महज शर्ट, पैंट और एक जोड़ी चप्पल से अपने गांव से विधायक तक का सफर तय किया.

स्कूली जीवन से ही था बागी तेवर


15 साल की उम्र में स्कूली जीवन में ही कॉमरेड महेंद्र सिंह के बागी तेवर थे. स्कूल की किताबों को छोड़कर वे जल्द ही राजनीतिक जीवन में प्रवेश कर गए. अन्याय और शोषण के विरुद्ध अपने गांव के नौजवानों को संगठित कर वे शोषकों और जमींदारों की आंखों के कांटा बन गए थे. 1982 में उन्हें हत्या के एक झूठे मामले में गिरिडीड जेल में डाल दिया गया था. हालांकि, वह इस मामले में निर्दोष साबित हुए, लेकिन आंदोलन के प्रखर नेता के रूप में उन्होंने जेल में अच्छा भोजन नहीं मिलने पर थाली पीटो के तहत उन्होंने बंदियों को अधिकारों की लड़ाई लड़ना सिखाया. नतीजा ये हुआ कि जेलर को अच्छा भोजन देना पड़ा.

1990 में पहली बार पहुंचे विधानसभा


1985 में उन्होंने बगोदर विधानसभा का चुनाव लड़ा. वर्ष 1990 में उन्हें पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत मिली. बगोदर विधानसभा का उन्होंने तीन बार प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने जनता को दिखाया कि विधायक भी एक आम इंसान होता है. पान गुमटी और अखबार की दुकान पर वो अक्सर मिला करते थे. गांव की आम भाषा में लोगों की बात सुनते थे और उनकी समस्याओं को दूर करते थे. यही कारण है कि मौत के बाद भी लोगों के जेहन में उनकी याद बनी हुई है. कॉमरेड महेंद्र सिंह आज भी खेतों और खलिहानों में जिंदा हैं. उन्होंने बगोदर की जनता को संघर्ष करना सिखाया. हर साल उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए खंभरा गांव में बगोदर समेत पूरे झारखंड और बिहार से लोग पहुंचते हैं. उन्हें याद किया जाता है. उनके बताये रास्ते पर चलने का लोग संकल्प लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Watch Video: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होगी जनसंकल्प सभा, झारखंड के खंभरा और बगोदर में क्या है तैयारी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel