28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : कांग्रेस किसी जाति विशेष को नहीं पूरे देश को साथ लेकर चलनेवाली पार्टी: के राजू

Giridih News : मधुबन में संगठन सृजन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

Giridih News : मधुबन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. इसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, जिला पर्यवेक्षक आदि शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य और झारखंड राज्य के प्रभारी के राजू, विशिष्ट अतिथि के रूप में सह प्रभारी बेला प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद रहे. बैठक से पहले मधुबन के मध्य लोक संस्थान में स्वातिमती माताजी के 101 वें अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री के राजू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद मधुबन गेस्ट हाउस में पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों से संगठन की अद्यतन जानकारी ली और आने वाले समय में संगठन सृजन के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जिसने कभी भी किसी जाति विशेष की नहीं बल्कि संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने की राजनीति की है. सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं. संगठन केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं होता. संगठन को मजबूत करने की जरूरत इसलिए है कि हमें जनता के हक की लड़ाई लड़नी है.

हमने देश को आजाद कराया, संविधान की रक्षा करने की जिम्मेदारी हम पर अधिक : प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कार्यकर्ता बहुत मजबूती से समझें कि हमने देश को आजाद कराया है. हमारी ज्यादा जिम्मेदारी है कि हम इस देश के संविधान और मूल ढांचे की रक्षा करेंं. जिला पर्यवेक्षक सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने प्रभारी को भरोसा दिलाया कि आपने हमें जिले का प्रभार दिया है, तो निश्चित रूप से जिले में कांग्रेस मजबूती से उभरेगी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, कई प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड पर्यवेक्षकों ने भी इसमें अपनी अपनी बात रखी.

ये रहे मौजूद :

इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा, अजय सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, उपेंद्र सिंह, बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साहू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रियाजुल अंसारी, मनोज राय, निजामुद्दीन अंसारी, अभिनंदन प्रताप सिंह, अशोक निराला, निरंजन राय, इम्तियाज अंसारी, रंधीर चौधरी, मोहम्मद निजाम, सद्दाम हुसैन, धनंजय गोस्वामी, मोहम्मद इकबाल, अशोक विश्वकर्मा, अमित सिन्हा, दिनेश विश्वकर्मा, यश सिन्हा, बिलाल हुसैनी, सीताराम पासवान, पुरुषोत्तम चौधरी, इतवारी वर्मा, मोतीलाल शास्त्री, अकबर अंसारी, प्रो. मुमताज अंसारी, कपिलदेव राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel