कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बुधवार को देवरी के चतरो स्थित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं कोडरमा के पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय तिलकधारी प्रसाद सिंह के परिवार के सदस्यों शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्प कर श्रद्धांजलि दी. बाद में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यों से ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, मीडिया सेल गजेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, अहमद रजा नूरी, किशोर राय, पुरुषोत्तम चौधरी, कपिलदेव राय, गोपाल कुमार, सेंटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है