10 साल बड़े प्रेमी के साथ आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीने में दर्द का इलाज करवाने के बहाने पति के साथ आयी थी धनबाद, रात में लौटते समय सुनसान रास्ते से चलने को कहा
प्रेमी के साथ मोबाइल के जरिए संपर्क में थी सोनिया, दे रही थी पल-पल की जानकारी व लोकेशन
बगोदर थाना क्षेत्र के गोलगो के समीप दंपती के साथ हुई चाकूबाजी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि असल में पत्नी ने ही अपने से 10 साल बड़े प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. सुनियोजित योजना के तहत सोमवार की सुबह सानिया खातून (26) अपने सीने में दर्द का इलाज कराने का बहाना बनाकर अपने पति के साथ बाइक से धनबाद चली गयी. इस दौरान वह मोबाइल के माध्यम से अपने प्रेमी के संपर्क में भी थी. इलाज के बाद शाम में वापस लौटने के दौरान सोनिया खातून अपने प्रेमी शब्बीर अंसारी (36) को लगातार मोबाइल के जरिये अपना लोकेशन दे रही थी. इसके बाद पूर्व में निर्धारित योजना के तहत डुमरी में कुछ सामान खरीदने को लेकर देर करने लगी. साथ ही पति इस्लाम अंसारी को सुनसान रास्ते से जाने के लिए प्रेरित किया, ताकि अधिक रात्रि हो जाने पर सुनसान रास्ते में उसका प्रेमी शब्बीर उसके पति इस्लाम अंसारी को जान से मार सके. जब दोनों बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हा गोल्गो में सुनसान रास्ते पर पहुंचे, तो योजना के तहत सोनिया खातून ने शौच का बहाना बनाते हुए पति को बाइक रोकने के लिए कहा. पति इस्लाम अंसारी के मना करने पर वह जिद करने लगी. इसके बाद इस्लाम ने बाइक रोकी.शौच का बहाना बना पति को सुनसान रास्ते में रुकने के लिए बोला, थोड़ी दूर जाकर प्रेमी को भेजा लोकेशन
सुनसान रास्ते में बाइक रुकवाकर सोनिया खातून शौच के बहाने सड़क के किनारे गयी. गौरतलब है कि वह लगातार अपने प्रेमी को मोबाइल के जरिए लोकेशन भेज रही थी. इस दौरान सड़क के किनारे जाकर उसने प्रेमी को फोन से जानकारी भी दी कि हम अभी यहां पर रुके हैं. इसके बाद बाइक से दोनों का पीछा कर रहा सोनिया का प्रेमी शब्बीर अपने मुंह में गमछा बांधकर उक्त स्थल पर पहुंचा और इस्लाम अंसारी को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे इस्लाम अंसारी गमभीर रूप से जख्मी हो गया. जान बचाने के लिए इस्लाम ने अपने पास रखे सारे पैसे हमलावर को दे दिये.घटना से अनजान बनकर बचाने का करती रही, अभिनय ऐसा कि खुद पर भी करवाया वारजब सोनिया खातून का प्रेमी शब्बीर उसके पति इस्लाम अंसारी पर हमला कर रहा था, तब भी सोनिया इन सबसे अंजान बनने का अभिनय करते हुए पति को बचाने का दिखावा कर रही थी. अभनय ऐसा कि उसने पति के साथ खुद पर भी हमला करवाया और जख्मी भी हो गयी. इधर घटना के क्रम में उक्त रास्ते पर आ रहे अन्य वाहन की रोशनी देखकर शब्बीर अंसारी वहां से भाग निकला. इधर पुलिस ने छापेमारी के दौरान घटना को लेकर सोनिया खातून (26) से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारी कहानी और रची गयी साजिश पुलिस को बतायी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शब्बीर अंसारी (36) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.10 दिन पहले ही साउदी अरब से काम करके वापस आया है इस्लाम अंसारी
बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि चौधरीबांध पंचायत के गोलगो में कुछ अज्ञात अपराधियों ने इस्लाम अंसारी पिता मनेजर अंसारी ग्राम कसियाडीह पर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर पैसे की लूटपाट की गयी है. घटना में उसकी पत्नी भी घायल हो गयी है. सूचना गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को भी दी गयी. उद्भेन के लिए बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. कहा कि वारदात के 24 घंटे अंदर ही कांड का उद्भेदन कर लिया गया. बताया कि इस्लाम अंसारी की पत्नी का अवैध संबंध उसी गांव के शब्बीर अंसारी के साथ कई दिनों से चल रहा था. इस्लाम अंसारी की पत्नी सोनिया खातून पहले से अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना रही थी. इसी दौरान बीते दस दिन पूर्व ही साउदी अरब से इस्लाम अंसारी काम करके वापस आया था. संदेह के आधार पर इस्लाम की पत्नी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. इसके बाद शब्बीर अंसारी ने भी पूछताछ के क्रम में अपराध को कबूल किया. घटना में बगोदर पुलिस ने एक बाइक, धारदार हसुआ, खून लगी हुइ लोहे की पाइप, आरोपी के द्वारा पहना गया गमछा, मोबाइल, लूटे गये 3100 रुपये बरामद किये. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, पुअनि अनुषेक कुमार, पुअनि अंजन कुमार, पुअनि जय प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है