अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान उपभोक्ता प्रकाश पंडित, शहादत अंसारी, दिनेश यादव, बच्चूनारायण राय, सोमरा मुर्मू, जयदेव राय, वीरेंद्र विश्वकर्मा, विजय साव आदि लोगों का कहना है कि प्रखंड में लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. कभी बारिश होने, कभी हवा चलने तो कभी खराबी उत्पन्न होने की बात बताकर घंटों तक बिजली काटी जा रही है. वर्तमान समय में एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है. इसके बाद भी कभी डीवीसी लाइन, कभी तैंतीस हजार, कभी एलटी लाइन में खराबी का बहाना बनाकर प्रत्येक दिन घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रखी जा रही है. उमस भरी गर्मी में बेवजह खराबी का बहाना बनाकर विद्युत आपूर्ति में कटौती किए जाने से उपभोक्ताओं में निराशा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि ऊर्जा विभाग के द्वारा प्रखंड में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी को सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय ने बताया कि लोड शेडिंग की वजह से विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है. बारिश की वजह से खराबी भी उत्पन्न हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है