बिजली की कम आपूर्ति होने के कारण पीएसएस कर्मियों द्वारा लोड शेडिंग के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है. इसस सरिया पूर्वी जोन के लोग सर्वाधिक परेशान हैं. इस बाबत स्थानीय उपभोक्ता भाजयुमो कोयरीडीह मंडल महामंत्री अमरनाथ कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों कोयरीडीह फीडर से चल रही अघोषित बिजली कटौती के कारण मोहल्ले के दर्जनाधिक उपभोक्ता काफी परेशान हैं. इसके अलावा अनियमित विद्युतापूर्ति से लोगों के बीच पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है. रोज-रोज अंबाडीह पावर हाउस से शाम छह बजे लेकर रात 10-11 बिजली की कटौती की जा रही है. विद्युत विभाग के अधिकारी तथा कर्मियों की नौटंकी के कारण जनता आक्रोशित है.
अनदेखी जारी रही तो जनता उतरेगी सड़क पर
भाजयुमो कोयरीडीह मंडल महामंत्री अमरनाथ कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है. बाध्य होकर स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो से इसकी शिकायत की गयी है. कहा कि कोयरीडीह फीडर में बिजली की समस्या विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही रही है. लोगों को उम्मीद है कि विधायक श्री महतो पहल कर स्थिति में सुधार करायेंगे. कहा कि बिजली की इस लचर व्यवस्था में यदि सुधार नहीं हुआ, तो आम लोगों के साथ बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ता आंदोलन में उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है