स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 आधारित जिला स्तरीय कार्यशाला
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए डीडीसी स्मृता कुमारी ने की. कार्यशाला का उद्देश्य जिले को स्वच्छता की रैंकिंग में शीर्ष पर लाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक मंच पर लाकर योजनाबद्ध रणनीति तैयार करना था. डीडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य व लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर के संकल्प को पूरा किया जा सकता है. इसमें सभी बीडीओ व इससे जुड़े सभी कर्मी अपने दायित्वों को समझें और स्वच्छ भारत के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करें. इसमें हर नागरिक की भागीदारी भी आवश्यक है. हम तकनीक, जनसहभागिता और नियमित निगरानी के सहारे इस अभियान को और प्रभावी बनायें. उन्होंने तरल व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ साथ ओडीएफ, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट पर चर्चा की. कहा कि बीडीओ तथा पेयजल व स्वच्छता विभाग समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित मानकों के अनुसार लक्ष्य को पूरा करें. सर्वेक्षण के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल व स्वच्छता विभाग के तहत ग्राम स्तर पर साफ सफाई तथा स्वच्छता के कार्यों का जायजा लिया जायेगा. एसएसजी-2025 के तहत चयनित स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा, जो माह जून से अगस्त तक संभावित है. सर्वेक्षण के लिए कुल-1000 अंक अंक रखे गये हैं. इसमें सिटिजन फीडबैक-100, सर्विस लेवल प्रोग्रेस -240, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन-540 व ऑब्जर्वेशन ऑफ प्लांट के लिए 120 अंक निर्धारित किया गया है. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, कार्यपालक अभियंता डीडब्ल्यूएसडी वन व टू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार, सभी बीडीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है