भाजयुमो के पूर्व गिरिडीह जिलाध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया. वही औपचारिक भेंट में अपने क्षेत्र के जन समस्याओं पर चर्चा भी की. इस दौरान क्षेत्र की समस्या बिजली की गंभीर समस्या पर चर्चा करते हुए नियमित बिजली बहाल करने की मांग की. वहीं राज्य में मौजूदा सरकार के अधिकारियों के रवैये पर भी चर्चा करते हुए जनहित से जुड़े विकास कार्य करने का आग्रह किया. मौके पर मुकेश जालान, संजीव कुमार, कवि कुमार आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है