भाकपा माले का ब्रांच सम्मेलन पपरवाटांड़ गिरिडीह में हुई. अध्यक्षता बिरसा हांसदा ने की. जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय ने पार्टी के संविधान, कार्यक्रम और संसदीय मोर्चे से लेकर सड़क तक पार्टी के संघर्षों की जानकारी दी. गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि यह क्षेत्र पूर्व से ही कम्युनिस्ट पार्टी की गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए मशहूर रहा है. जनता के बुनियादी सवालों पर पार्टी संघर्षशील रही है. अंसगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हैया पांडेय ने कहा कि ताराटांड़ पुलिस के बर्बरता के शिकार संजय दास, प्रदूषण, जल जंगल जमीन बचाने समेत अन्य मुद्दे पर पार्टी लड़ाई लड़ती आ रही है. मसूदन कोल्ह, किशोर राय, तबारक खान, रामेश्वर दुसाध, मनोहर ठाकुर, राजकुमार राय, गोविंद यादव, कन्हैया सिंह, दिलीप राय ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में सात सदस्यीय ब्रांच कमेटी गठित की गयी. दिलीप राय को ब्रांच कमेटी सचि तथा राजकुमार राय, मनोहर ठाकुर, धर्म हजाम, प्रदीप राम व राधा देवी सदस्य चनये गये. मौके पर संतोष चक्रवर्ती समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है