28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: भाकपा माले का गुस्सा फूटा, ने बिरनी प्रखंड सह अंचल का किया घेराव

Giridih News: विभागीय निर्देश के अनुसार जून, जुलाई व अगस्त माह का अनाज 30 जून तक कार्डधारियों को मिल जाना था, लेकिन 30 जून बीत जाने के बाद भी जुलाई व अगस्त माह का अनाज कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किये जाने व कार्डधारियों को बगैर अनाज दिये उनसे अंगूठा ले लिये जाने के खिलाफ भाकपा माले का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को भाकपा माले की ओर से पलोंजिया हाट बाजार मैदान से जुलूस निकाला गया.

सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिरनी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया. मौके पर हुई सभा में माले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जून माह का अनाज वितरण किया गया, जबकि 30 तारीख तक जुलाई, अगस्त का अनाज वितरण कर दिया जाना था, लेकिन जुलाई व अगस्त माह का अनाज गरीब कार्डधारियों को कब तक देंगे, इसकी गारंटी कराने को वे लोग आये हैं. सीओ पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगते हुए कहा कि सीओ लोगों को पुलिस से प्रताड़ित कराना बंद करें.

राशन वितरण में गड़बड़ी का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हो रही है. उसमें सुधार करें, अन्यथा भाकपा माले आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है. बीडीओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अबुआ आवास समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लूट मची है.

सबा के दौरान प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव को सभास्थल पर बुलाया गया और अब तक डीलरों को भेजे गये अनाज की जानकारी मांगी गयी. आपूर्ति पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि जुलाई माह का अनाज हर हाल में 10 जुलाई तक डीलरों की दुकानों तक भेज दिया जायेगा और कार्डधारियों के बीच वितरण करा दिया जायेगा. साथ ही अगस्त माह का अनाज उपलब्ध होने पर 30 जुलाई तक वितरित कराया जायेगा.हा कि बगैर अनाज दिए अंगूठा लेना गलत है. अगर इस तरह का काम डीलर करते हैं तो लिखित शिकायत करें. कार्रवाई की जायेगी. सभा की अध्यक्षता रामविलास पासवान व संचालन इजरायल अंसारी ने किया. कार्यक्रम को मुस्तकीम अंसारी, रामसहाय यादव, गोपाल पंडित, मुखिया विजय दास, सहदेव यादव, किशोर बैठा, अली असगर अंसारी, रीना गुप्ता, कैलाश यादव, इम्तियाज अली, संतोष दास, राजेश विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel