अखबार के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि अनाज की कालाबाजारी रोकी जा सके. इधर, भाकपा माले बिरनी प्रखंड कमेटी अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रही है. उप प्रमुख सह पार्टी के प्रखंड सचिव शेखर शरण दास प्रचार वाहन से गांव-गांव जाकर कार्डधारियों को वितरण संबंधी जानकारी दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि जून व जुलाई माह का अनाज 15 जून तक व अगस्त माह का अनाज 15 से 30 जून तक सभी कार्डधारियों को मिलेगा. बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी बिरनी के सभी डीलरों के पास अनाज भेज रहे हैं. यदि तीन माह का राशन नहीं मिलता है, तो इसकी शिकायत भाकपा माले से करें. पार्टी आपकी लड़ाई लड़ने को तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है