Giridih News : गावां थाना क्षेत्र के दोनोसोत निवासी रामचंद राम के घर पर गुरुवार की रात वज्रपात हुई. इस घटना में घर का एस्बेस्ट्स टूटकर नीचे गिर गया. घटना में चार बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गये. आंगन में खड़ा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घर के कई हिस्से में दरार आ गयीं. वज्रपात की आवाज इतनी अधिक तेज थी कि पूरा गांव दहल गया. लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचायी. सांख गावं में वज्रपात से रवींद्र यादव के एक मवेशी की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम से क्षेत्र बिजली गुल रही. शुक्रवार सुबह गावां शहरी फीडर में बिजली बहाल भी हुई, तो दिन भर आंख-मिचौनी जारी रही. ग्रामीण फीडर में शुक्रवार की रात बिजली बहाल हुई. तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ कर गिर गया. वहीं, घरों की छतों को नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है