23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : पति ने पत्नी को मार डाला, बदले में मायके वालों ने उसे भी निपटा डाला

Crime News: गिरिडीह जिले से डबल मर्डर का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, फिर पत्नी के मायके वालों ने मिलकर पति को मार डाला.पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जायेगी. मामले में संलिप्त सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

Crime News: गिरिडीह जिले से डबल मर्डर का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, फिर पत्नी के मायके वालों ने मिलकर पति को मार डाला. घटना कल बुधवार के देर रात की बतायी जा रही है.

पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला

बीते कुछ दिनों से मीणा हांसदा अपने मायके में रह रही थी. मीणा का पति भी कुछ दिन पहले उसके मायके आया था. इसी बीच कल बुधवार की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गयी और छोटेलाल ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मीणा की मौके पर ही मौत हो गयी.

मायके वालों ने की जमकर पिटाई

पत्नी की हत्या कर छोटे मौके से भाग रहा था. इसी बीच परिजनों को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने छोटेलाल को पकड़ लिया. बेटी की हत्या से आक्रोशित मायके वालों ने छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आरोपियों पर होगी कार्रवाई

इधर घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जायेगी. इस मामले में संलिप्त सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Good News: रांची को मिलेंगे चार और फ्लाईओवर, डीपीआर बनाने का निर्देश जारी

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब: आदेश के बाद भी क्यों लागू नहीं हुई पेसा नियमावली; जानिये क्या है पूरा मामला

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel