Crime News: गिरिडीह जिले से डबल मर्डर का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, फिर पत्नी के मायके वालों ने मिलकर पति को मार डाला. घटना कल बुधवार के देर रात की बतायी जा रही है.
पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला
बीते कुछ दिनों से मीणा हांसदा अपने मायके में रह रही थी. मीणा का पति भी कुछ दिन पहले उसके मायके आया था. इसी बीच कल बुधवार की रात दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गयी और छोटेलाल ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मीणा की मौके पर ही मौत हो गयी.
मायके वालों ने की जमकर पिटाई
पत्नी की हत्या कर छोटे मौके से भाग रहा था. इसी बीच परिजनों को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने छोटेलाल को पकड़ लिया. बेटी की हत्या से आक्रोशित मायके वालों ने छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इधर घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जायेगी. इस मामले में संलिप्त सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Good News: रांची को मिलेंगे चार और फ्लाईओवर, डीपीआर बनाने का निर्देश जारी