24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जेवर कारोबारी से लूटपाट में शामिल अपराधियों के पास से मिले दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद

Giridih News :जिले की पुलिस को जेवर कारोबारी से हुई लूट के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अपराध में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी.

गिरिडीह, जमुआ और धनबाद के हैं अपराधी

22 मई को जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी रेलवे ब्रिज के पास घटी थी घटना

जिले की पुलिस को जेवर कारोबारी से हुई लूट के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस अपराध में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है. मालूम रहे कि 22 मई को जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी रेलवे ब्रिज के समीप द्वारपहरी से आ रहे जेवर व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. व्यवसायी से साढ़े तीन लाख की कीमत के जेवरात अपराधियों ने लूट लिये थे. गिरफ्तार लोगों में गिरिडीह, जमुआ और धनबाद जिले आरोपी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान करहरबारी (पचंबा) के भोला सिंह, माथाडीह के मो समीर अंसारी, पपरवाटांड़ के अजय दास व राजकुमार दास, कुरूमटांड़ निवासी छोटू सिंह तथा झरिया (धनबाद) निवासी मुनेश्वर बेलदार के रूप में हुई. मालूम रहे कि 22 मई को पोबी गांव निवासी विशाल ज्वेलर्स के मालिक विशाल कुमार अपनी दुकान बंद कर पोबी मोड़ से होते हुए घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुनसान इलाके में एक सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और पिस्टल का भय दिखाते हुए उनसे जेवरात और नगदी से भरा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया और बैग लेकर फरार हो गये. बैग में लगभग पांच हजार रुपये नकद और कीमती जेवरात थे. घटना के बाद विशाल कुमार की शिकायत पर जमुआ थाना में मामला दर्ज किया. इसकी जानकारी एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी.

लूटकांड का मुख्य आरोपी पचंबा से पकड़ाया

घटना के बाद गिरिडीह पुलिस बिहार सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी. इसी बीच पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी के भोला सिंह का नाम सामने आया. पुलिस की टीम जब करहरबारी पहुंची, तो पता चला कि वह अपनी मौसी के घर लताकी (जमुआ) गया हुआ है. पुलिस को उस पर शक हुआ और भोला की तलाश तेज कर दी. इसी दौरान सूचना मिली कि भोला करहरबारी में एक घर में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की, लेकिन वह भाग गया. भागने की हड़बड़ी में वह उसका मोबाइल छूट गया. पुलिस ने मौके से उसका मोबाइल जब्त कर लिया.

जब्त मोबाइल से हुआ गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने मोबाइल को खंगाला, तो गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. इसके बाद पुलिस ने छह अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी. टीम को भोला के मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर मिले. नंबरोंकी जांच कर कॉल डिटेल्स को खंगाला, तो मामला उजागर हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पचंबा, जमुआ, मुफस्सिल व झरिया धनबाद से छह अपराधियों को पकड़ा.

सभी का है आपराधिक इतिहासजेवर कारोबारी से लूटकांड में गिरफ्तार सभी छह अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. उनके खिलाफ कई थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले जमुआ के छोटू सिंह के खिलाफ दर्ज हैं. उसके खिलाफ गिरिडीह जिले के जमुआ थाना, हंसडीहा ओपी और देवरी थाना में कुल 15 मामले दर्ज हैं. इनमें चोरी, हथियार रखने और लूट जैसे मामले शामिल है. राजू कुमार दास पर भी चोरी और अवैध हथियार रखने के कुल पांच केस दर्ज हैं. वहीं, भोला सिंह के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज हैं. झरिया के मुनेश्वर बेलदार के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, माथाडीह निवासी समीर अंसारी पर भी दो मामले दर्ज हैं, दोनों ही अवैध हथियार रखने के आरोप है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजय दास पर दो केस दर्ज है. इसमें एक चोरी और दूसरा आर्म्स एक्ट का है.

बरामद की गयी सामग्री :

अपराधियों के पास से 10 पीस चांदी की पायल, दो देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, घटना में इस्तेमाल किया गया सादे रंग की अपाची व लाल रंग का होंडा एसपी बाइक बरामद किया गया है.

एक फरार अपराधी जल्द होगा गिरफ्तार

एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि लूटकांड के उद्भेदन में शामिल थाना प्रभारियों और अनुसंधान अधिकारियों की सराहना की. उन्होंने बताया कि घटना में एक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई होना बाकी है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

छापेमारी दल में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर रोहित महतो, पचंबा, जमुआ, हीरोडीह व धनवार थाना प्रभारी राजीव कुमार, मणिकांत कुमार, धर्मेंद्र अग्रवाल, सतेंद्र पाल, जमुआ थाना के एसआई रोहित कुमार, सुमित कुमार सिंह, एएसआई वेद प्रकाश पांडेय, राजेश कुमार, राकेश रोशन पांडेय, जमुआ थाना के जवान व तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel