मुंडरो-धरगुल्ली मार्ग पर धामधमा जंगल के समीप दो अपराधियों ने की लूटपाट Giridih News: गिरि़डीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो-भाया धरगुल्ली पथ पर धामधमा जंगल के समीप मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक पर हमला कर उनसे करीब साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि धरगुल्ली के सीएसपी संचालक संतोष कुमार बैंक ऑफ इंडिया की अटका शाखा से पैसे की निकासी कर बाइक से मुंडरो-वाया धरगुल्ली होकर अपने सीएसपी सेंटर धरगुल्ली गांव जा रहे थे. इसी बीच धामधमा जंगल के समीप घात लगाये दो नकाबपोश अपराधी उनकी बाइक के पास पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर लूटपाट का प्रयास करने लगे. जब संतोष कुमार ने लूटपाट का विरोध किया, तो अपराधियों ने किसी कड़े चीज से हमला कर संतोष कुमार को घायल कर दिया. इसके बाद उनके पास रखे करीब साढ़े तीन लाख लूट लिये. जाते-जाते अपराधी संतोष की बाइक की चाबी और मोबाइल भी अपने साथ ले गये. अपराधियों के हमले में संतोष कुमार के सिर पर गंभीर चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही धरगुल्ली गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल संतोष को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. बगोदर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सीएसपी संचालक के साथ पूर्व में भी दो बार लूटपाट की घटना हो चुकी है. मामला संदिग्ध हैं. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है