पिछले वर्ष बारिश से बहे पुलिस व गार्डवाल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. बीडीओ की पहल पर एक पुलिया व गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति तो हुई, लेकिन एक वर्ष बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. इस वर्ष पहली बारिश के साथ ही ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी. मामला चरघरा-गोंदलीटांड़ सड़क का है. गांडेय-फलजेरी मुख्य सड़क पर चरघरा पुल से एक सड़क गोदंलीटांड़, सिजुआ, चपुआडीह होकर बेंगाबाद को जोड़ती है. पिछली वर्ष बारिश में चरघरा के पास पुलिया व गार्डवाल बह जाने से हुई परेशानी को देखते हुए विभागीय स्तर पर यहां नये स्तर पर इसके निर्माण की स्वीकृति दी गयी. लेकिन, संवेदक की मनमानी के कारण एक वर्ष बाद भी ना तो पुलिया का निर्माण और ना ही गार्डवाल का काम पूरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया व गार्डवाल नहीं बनने से इस वर्ष हुई बारिश में ही यहां जल जमाव शुरू हो गया है. इससे दो पहिया व तीन पहिया वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीणों ने बरसात के पूर्व यहां काम पूर्ण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है