Giridih News : सीबीएसइ के तत्वावधान में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कट द शूगर सेव द फ्यूचर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों से अवगत कराना और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक करना था. मुख्य अतिथि आइएमए धनबाद के ज्वाइंट सेक्रेटरी व रेडक्रॉस सोसाइटी के इलेक्टेड मेडिकल ऑफिसर डॉ जिम्मी अभिषेक थे. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि आज देशभर में अत्यधिक शुगर के प्रयोग से मधुमेह, मोटापा समेत अन्य गंभीर बीमारियां लोगों को हो रही हैं. हमें अत्यधिक शुगर के प्रयोग से बचना चाहिए. पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्रीज समेत बंद डिब्बे के खाद्य पदार्थों के सेवन पर लोग अधिक जोर दे रहे हैं. इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है. अब तो छोटे-छोटे बच्चों को भी शुगर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं. इससे बचने के लिए हमें घर के संतुलित भोजन जरूरी है. डिब्बा बंद खाद्य सामग्री के सेवन से बचना चाहिए. प्रतिदिन योग, प्राणायाम और व्यायाम करें. यह कविता बराबर दोहराते रहना चाहिए, स्वीट को बोलो बाय-बाय, हेल्दी बन जाओ हाई-हाई, चॉकलेट पेस्ट्री कैंडी स्टार, ईट लेस शुगर, यू विल गो फार. विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि अतिथि की बातों को आप अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को बतायें और उन्हें जागरूक करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है