सरिया प्रखंड क्षेत्र के कोयरीडीह पंचायत के ढबिया गांव में एक रसोई गैस लिक होने तथा आग लगने की सूचना पर अफरातफरी मच गयी. अनहोनी से बचने के लिए परिवार के सदस्य से घर से बाहर निकल गये. घटना गांव के बलदेव महतो के घर की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बलदेव महतो के घर की महिलाएं खाना पका रही थीं. इसी बीच एलपीजी रसोई गैस का सिलिंडर लिक हो गया. इसके कारण सिलेंडर में आग लग गयी. सिलिंडर से आग की लपेंटे निकलने लगी. परिवार के सदस्यों के हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा सिलिंडर में लगी आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी कोयरीडीह पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों तथा परिवार के कहने पर दमकल विभाग की टीम वहां से वापस हो गयी. आग बुझाने में गांव के ब्रह्मदेव महतो, दयानंद प्रसाद, बालेश्वर महतो, तेज नारायण महतो आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है