डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के बुधवार को प्रातःकालीन सभा में डीएवी राष्ट्रीय खेल (क्लस्टर सात) 2025-26 के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. डीएवी राष्ट्रीय खेल के (क्लस्टर सात) के तहत डीएवी सीसीएल गिरिडीह और जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला देवघर में प्रतियोगिताएं हुईं थी. इनमें सीसीएल डीएवी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
इन्होंने जीते पदक
क्रिकेट टीम बालक वर्ग के अंडर-14 में उपविजेता, अंडर-17 में विजेता और अंडर-19 में उपविजेता, बास्केटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में उपविजेता व अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता बनी. ताइक्वांडो में अंडर 14 के बालक वर्ग के आयुष कुमार, अंशराज, श्लोक कुमार व आयुष दास तथा अंडर 14 बालिका में रिमिषा आर्य और पल्लवी ने कांस्य पदक जीता. अंडर 17 बालक वर्ग में राहुल कुमार राय ने स्वर्ण पदक, कमलेश्वर दास व आशीष शर्मा ने रजत पदक तथा प्रेम कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं अंदर-19 बालक वर्ग में प्रिंस राज ने स्वर्ण पदक व आलोक ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. वूशु में अंडर 14 बालक वर्ग में आयुष शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा आर्यन सिंह, शुभांकित, रुद्रनंदन व आहिल राजा ने रजत पदक जीता. अंडर- 17 के बालक वर्ग में शिवम यादव ने स्वर्ण व मो हुसैन राजा और रितिक राज ने रजत जीता. बैडमिंटन के अंडर-17 बालक वर्ग में स्कूल की टीम विजेता बनी. टीम में अंकित कुमार, ऋषभ यादव, अंशुमन मेहता, हरप्रीत सिंह एवं शिवम विनायक शामिल थे. बैडमिंटन में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंकित कुमार को मिला. विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया. संचालन सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है