विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाताओं को मिला सम्मान
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सभाकक्ष में शनिवार को कार्यक्रम हुआ. जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीसी रामनिवास यादव उपस्थित थे. उपायुक्त का स्वागत सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बुके व रक्त अधिकोष के सचिव अरविंद कुमार ने मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर किया. डीसी ने उपस्थित लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने और लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलायी. उन्होंने रक्तदान व रक्त की सुलभ उपलब्धता को लेकर ब्लड बैंक की पूरी टीम की सराहना करी. सिविल सर्जन ने थैलीसीमिया, सिकल सेल एनीमिया व हीमोफीलिया पीड़ितों की संख्या व प्रत्येक माह रक्त की जरूरत पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान रक्तदान के क्षेत्र में अहम योगदान देनेवाले 15 लोगों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.इन्हें मिला सम्मान
अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने को लेकर उपायुक्त को व बेहतर मॉनीटरिंग के लिए सिविल सर्जन को भी सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में डॉ एसके डोकानिया, डॉ विकास लाल, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ साकेत, शालिनी खोवाला, मदनलाल विश्वकर्मा, डॉ निकिता गुप्ता, रिया अग्रवाल, स्वाति बगेड़िया, विकास सिन्हा, अतेंद्र नारायण राम, बुलंद अख्तर, दानिश व सुरेंद्र यादव शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संत कुमार व सदर अस्पताल के कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है