मौके पर डीसी ने खनन कार्यालय में संधारित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पंजियों की जांच की एवं निर्धारित दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचिकाओं का संधारण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के मद्देनजर नियमित रूप से जांच अभियान चलाने एवं कहीं से भी अवैध खनन अथवा परिवहन संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही वन क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन-क्रशर संचालन की रोकथाम एवं वन क्षेत्रों में माईका के अवैध उत्खनन एवं प्रेषण की रोकथाम हेतु नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है