सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में सर जेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स की टॉपरों को डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले की होनहार बच्चियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने सभी होनहार छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि पर बधाई और शुभकामना दी. कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आप सभी बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों माता-पिता, स्कूल, समाज तथा समस्त जिले को गौरवान्वित किया है. आप सभी पर हम सबको गर्व है. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा को भी सम्मानित किया. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करने का निर्देश दिया. पुरस्कृत होने वाली छात्राओं में 12वीं कक्षा की श्रेया पांडेय (आर्ट्स 95.4), लक्ष्मी कुमारी (आर्ट्स 94.6), 3. प्रज्ञा कुमारी, (आर्ट्स 94.2) व 10वीं की छात्र पूर्णिमा कुमारी 90.2% शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है