23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीसी ने विकास लक्ष्यों की प्राप्ति को ले तैयार की कार्य योजना

Giridih News :समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की गयी.

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए कार्य योजना तैयार की गयी. बैठक में सतत विकास लक्ष्यों के सभी मानकों पर विस्तृत समीक्षा हुई. डीसी ने जिले में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, डीआरडीए, जेएसएलपीएस, नगर निगम, पेयजल व स्वच्छता सहित अन्य विभागों से जुड़े एसडीजी के संकेतकों पर चर्चा हुई.

समन्वय स्थापित कर करें काम

डीसी ने जिला स्तरीय संकेतकों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग को सुधारने की बात कही. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संग्रहित डाटा का सही से मिलान करने व समयबद्ध तरीके से प्रविष्टि करते हुए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरूआ, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

उपायुक्त से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

गिरिडीह. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त रामनिवास यादव से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ राय, प्रधान महासचिव मैनेजर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर महथा, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार यादव, राजेश यादव उपस्थित थे. इधर, सांसद प्रतिनिधि सह आजसू के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने भी डीसी से मुलाकात की. कई अन्य संगठनों के सदस्य भी उपायुक्त से मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel