उपायुक्त ने बच्चियों को उनके अधिकार और दायित्व की जानकारी दी
उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को गर्ल्स हाइस्कूल पचंबा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति, शैक्षणिक, पेयजल व विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार और आधारभूत संरचना की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय की साफ-सफाई व परिसर का निरीक्षण कर स्कूल की स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण बनाये रखने से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिये. उपायुक्त ने नौवीं व दसवीं कक्षा का निरीक्षण कर बच्चियों से उनके पठन-पाठन, उनके अधिकार व दायित्व के संबंध में बातचीत की. कहा कि विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य पढ़ाई करना है. कहा कि विद्यालय को स्वच्छ रखना आपकी प्राथमिक जिम्मेवारी होनी चाहिए. जिला प्रशासन आपके सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयासरत है.विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास
जीसी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुगम रूप से मिले. इसके अलावा उपायुक्त ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की उपस्थिति, बिजली, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की साफ-सफाई, साइकिल वितरण एवं अन्य संबंधित जानकारियां प्राप्त की. शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाये रखें. उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ की जानकारी ली. विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों से भी बातचीत की. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. उनके पढ़ने की गुणवत्ता की जांच की. उपस्थिति व सामग्री पंजी, शिक्षक डीटीपी आदि की जांच की. उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें. मौके पर गिरिडीह के एसडीओ, डीइओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है