समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव ने शिक्षा विभाग के तहत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने सभी विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही साथ बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी जाना. वहीं जिले के सभी विद्यालय की बिंदुवार चर्चा के क्रम में डीसी ने उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों से स्कूल में बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, बच्चों को मिल रही मौलिक सुविधा, मध्याह्न भोजन समेत कई विषयों पर विस्तृत जानकारी ली. बैठक में सभी को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है. जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम है, वे अपने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाएं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने के साथ नैतिक मूल्यों के बारे में बताना सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के अलावा मिलने वाली मध्याह्न भोजन सहित मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समीक्षा के क्रम में डीसी ने 8 से 9 और 10 से 12 कक्षा में नये बच्चों के नामांकन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीसी ने पारा शिक्षकों के सर्विस बुक को ई-विद्यावाहिनी पर अपलोड करने का निर्देश दिया.
शत प्रतिशत करायें पाठ्य पुस्तक
पाठ्य पुस्तक की शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यालयों में विद्युतीकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि विद्यालयों में बिजली की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें जिससे कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे, शिक्षक व अन्य कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. डीसी ने पीएम पोषण योजना से आच्छादित विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच को नियमित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित कराएं. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत विभाग से संबंधित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है