विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए डीसी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को डीसी जमुआ प्रखंड विकास योजनाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये. तारा पंचायत अंतर्गत आम बागवानी, बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप का जायजा लेकर लाभुकों से बात की. संबंधित रोजगार सेवक को बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप योजना और आम बागवानी से अधिक लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने अबुआ आवास योजना का निरीक्षण किया. इसके उपरांत उपायुक्त ने सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण किया. उन्होंने पानी की गुणवत्ता, नियमित उपलब्धता, सौर ऊर्जा की स्थिति व अन्य कार्यों का की जानकारी ली और ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये. मौके पर एसडीओ, बीडीओ, डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
झारखंडधाम क्षेत्र भी पहुंचे डीसी
डीसी ने जमुआ के तारा पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. वे उन पांच घरों को देखने आए, जो शनिवार की रात तेज बारिश में ध्वस्त हो गऐ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है