नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर स्थित भोला शंकर भंडार के बरामदे पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था. शहर में इधर-उधर घूम भीख मांगकर जीवन-यापन करता था. रात में वह अक्सर दुकानों या घरों के बरामदे पर ही सो जाता था. इस संबंध में दुकान के संचालक रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से आसपास मंडराता रहता था और रात्रि में उनकी दुकान के बरामदे में ही सो जाता था. शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए वह पहुंचे, तो देखा कि वह हमेशा की तरह लेटा हुआ है. काफी देर तक उठाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने नगर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची. जांच में पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है