24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बंद खदान में तैरता मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

Giridih News: गांडेय थाना क्षेत्र के मेदनीसारे स्थित एक बंद पड़े खदान में शनिवार को एक महिला का शव मिला है. शव की पहचान मेदनीसारे गांव निवासी 22 वर्षीया सरिता कुमारी पति अनिल किस्कू के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची गांडेय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन, गांडेय पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला के पति को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार सरिता कुमारी व उसका पति अनिल किस्कू अपने बच्चे के साथ 13 -14 मई को शादी समारोह में शामिल होने जगदीशपुर के सिकटिया गांव गये थे.

पति-पत्नी में हुई थी मारपीट, इसके बाद से थी लापता

शादी समारोह में शामिल होने के बाद सरिता बच्ची के साथ वहीं रह गयी. 15 मई को सरिता को बच्ची के साथ वापस घर आना था, पर वह नहीं आयी. पता करने पर मालूम हुआ कि 15 मई को ही उसे ट्रेन में बैठा दिया गया था. 16 मई की शाम को सरिता बच्ची के साथ घर आयी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी व मारपीट हुई. इसके बाद 16 मई की रात को सरिता ससुराल से गायब हो गयी. उसके पति व परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला.

गुमशुदगी को लेकर महिला के पति ने थाने में दिया था आवेदन

23 मई को सरिता के पति ने उसकी गुमशुदगी का एक आवेदन गांडेय थाना में दिया. शनिवार की सुबह मेदनीसारे के एक बंद खदान में सरिता का शव मिला. घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel