Giridih News : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया के टोला गादी में 27 वर्षीय विवाहिता शहनाज खातून का शव कुएं से मंगलवार को बरामद किया गया. बैरिया मृतका का मायका है. कुएं से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतका के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जतायी है. हत्या का आरोप मृतका के पति मंजूर अंसारी पर लग रहा है.
पति का दूसरी महिला से था अवैध संबंध
मृतका के पिता अकबर अंसारी के मुताबिक मंजूर का एक महिला के साथ संबंध रहने के कारण शहनाज व उसमें विवाद चल रहा था. आशंका जतायी कि मंजूर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. बताया कि सोमवार की देर शाम में मंजूर बैरिया आया था. रात में खाना खाने के बाद उसकी बेटी शहनाज, दामाद मंजूर व नाती मुजाबिर सोने के लिए छत के कमरे में चले गये. रात 9:30 बजे शहनाज का पुत्र मुजाबिर अचानक जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर छत पर गये तो देखा कि शहनाज व उसका पति कमरे में नहीं हैं. इसके बाद रात में ही दोनों की खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह में घर के सामने स्थित कुएं में शहनाज शव दिखा. इस दौरान मंजूर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइल बंद पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है