Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत लालोकोनी (छत्रबाद) गांव निवासी विदेशी राम के पुत्र मनोज पासवान (37) की मौत कोलकाता में बीते मंगलवार को हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज पासवान अपने पिता विदेशी पासवान के साथ बीते लगभग 12 वर्षों से कोलकाता में रहकर अपनी आजीविका चलता था. मनोज पासवान कोलकाता स्थित होटल ऋतुराज में मजदूरी करता था. बीते मंगलवार को उक्त होटल में आग लग गयी. इस कारण होटल में अफरातफरी मच गयी. होटल में काम करने वाले वेटर मजदूर रसोईया तथा अन्य ग्राहक चार मंजिली इमारत से कूद कर अपनी जान बचाने लगे. उसी क्रम में मनोज पासवान भी जान बचाने के लिए चार मंजिली इमारत से कूद गया, जहां उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मनोज के पिता विदेशी राम वहां पहुंचे. बताया जाता है कि मनोज पासवान अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है. उक्त जानकारी बगोडीह पंचायत के मुखिया धानेश्वर साव ने दी. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक विनोद सिंह मृतक के गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है