17 मई को घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के तरुणियां गांव निवासी प्रकाश पासवान बाजार से वापस घर जाने के दौरान स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया था. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया और गंभीर अवस्था में बीते बीस दिन से रिम्स में इलाज जारी था. परंतु बीते शुक्रवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया.
पास्टमार्टम के बाद शनिवार को पहुंचा शव
पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम शव गांव लाया गया और घोड़थंभा ओपी गेट के सामने शव को रखते हुए सड़क जाम कर दिया. मृतक की बहन उर्मिला देवी, पुत्र सचिन पासवान ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस को दुर्घटना करने वाले ओपी क्षेत्र के पिपराकोनी निवासी दिनेशलाल यादव को स्कॉर्पियो समेत पकड़ कर सौंपा था जिसे उसी रात में फर्जी समझौता कर छोड़ दिया गया. बताया कि पुलिस द्वारा एक बार भी घायल व्यक्ति के संबंध में जांच पड़ताल नहीं किया गया और न ही कोई पुलिसिया कार्रवाई की गयी.फर्जी समझौता कर खाते में डाल दिये एक लाख रुपये
बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा फर्जी समझौता कर एक लाख रुपए भी उनके खाते में डाल दिया गया. कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई तथा गाड़ी और चालक के गिरफ्तारी की मांग है. हालांकि करीब दो घंटे बाद जामस्थल पर पहुंचे खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के साथ परिजनों को वार्ता हुई. इसके बाद परिजन माने और करीब ग्यारह बजे जाम हटाया जा सका. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा की गयी शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है तथा एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. संवाददाता वीरेंद्र राणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है