झारखंड मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के सदस्य बुधवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मिली. उन्होंने दो सूत्री मांग पूरी करने की बात कही. मोर्चा के प्रदेश सचिव विकास सिन्हा और प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें गठित समिति को जल्द से जल्द अपना निर्णय देने का आदेश देने और जेपीएससी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सभी मुफस्सिल लिपिकों को शामिल करना शामिल है. विधायक ने लिपिकों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया. उन्होंने विशेष रूप से जेपीएससी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सभी लिपिकों को शामिल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है