शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह मोहल्ले में बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची. नगर थाना पुलिस के सहयोग से टीम ने एक युवक के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गयी. गिरफ्तार युवक कुणाल कुमार दिल्ली में रहकर पढ़ाई और काम करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक स्थानीय युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी. युवती ने कुणाल पर शादी झांसा देकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की. युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि कुणाल इन दिनों अपने पैतृक घर गिरिडीह में है. इसके बाद बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम नगर थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए धरियाडीह स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस उसे अपने साथ दिल्ली लेकर चली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है