देवरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने शनिवार को सहिया व सहिया साथी के साथ बैठक की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2024-25 में सहिया के द्वारा किये गये कार्य, प्रसव पूर्व जांच, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा, संस्थागत प्रसव, सीएचसी देवरी व निजी संस्थानों में करवाये गये प्रसव की समीक्षा की गयी. वहीं, परिवार नियोजन की विधियों अंतरा, आइयूसीडी, निरोध, माला एन टेबलेट वितरण की जानकारी ली गयी. लाभार्थियों व सहिया की राशि भुगतान का आकलन किया गया. डेंगू से बचाव के लिए एक जुलाई से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, बीटीटी अजय वर्मा, गीता देवी, सहिया साथी किरण देवी, अंजू देवी, सहिया नीलम देवी, हसीना खातून, सोनी देवी, प्रिया कुमारी, ललिता टुडू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है