प्रखंड की परसाटांड़ पंचायत में वर्ष वित्तीय वर्ष 2019-20 के तहत बजगुंदा गांव के तुलसी राम तुरी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति मिली. लेकिन, ढलाई के लिए राशि नहीं मिलने के कारण से आवास अधूरा है. वर्ष 2024 में तुलसी राम तुरी की मौत हो गयी. वहीं, इसी गांव की कंचन देवी को वित्तीय वर्ष 2022-23 में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति मिली. स्वीकृति के बाद प्रथम किश्त की राशि मिलने के बाद ढलाई तक का कार्य कर दिया गया. शेष राशि नहीं मिलने से आवास की ढलाई नहीं हो पा रही है.
स्वीकृत योजनाओं में शीघ्र मिलेगी राशि
आवास योजना के प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन चौधरी व अशोक मरांडी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लाभुकों के आवास की स्वीकृति मिल गयी है, उन्हें आवंटन प्राप्त होते ही प्रथम किश्त की राशि भेज दी जायेगी. परसाटांड़ में जिओ टैग नहीं होने से लाभुकों को दूसरी व तीसरी किश्त की राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है