28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Giridih News: मौके पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेशरंजन, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते, डीसी एलआर सुनील कुमार प्रजापति, प्रमुख गौतम सिंह, बीडीओ देंवन्द्र कुमार दास, बीपीआरओ प्रदीप कुमार, समाजसेवी सबदर अली, सुधीर अग्रवाल, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

राजधनवार. गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को धनवार रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. हालांकि चिकित्सक व अन्य कर्मी उपस्थित थे, कई कर्मी ड्रेस कोड में दिखे. इस दौरान उपायुक्त ने एमटीसी, एमटीसी की रसोई व नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि खास तौर पर एमटीएस का निरीक्षण किया, बारह बच्चे एडमिड हैं, खाना की व्यवस्था ठीक ठाक ही पाया गया. व्यवस्था में कुछ कमी भी मिली, जिसे जल्द पुरा करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चिकित्सक से अस्पताल से जुड़ी कई जानकारियां भी ली.

बीपीएम विकास कुमार से अस्पताल के लेखा जोखा का कार्यालय खोलने के लिए कहा

मौके पर बीपीएम विकास कुमार से अस्पताल के लेखा जोखा का कार्यालय खोलने के लिए कहा. बीपीएम ने बताया कि आज एकाउंटेंट छुटी पर है. कुछ सवालों के जबाब से असंतुष्ट हो बीपीएम को फटकार भी लगाया. उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel