22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मेडिकल टीम पहुंची मल्लिकडीह, चिकन पॉक्स प्रभावितों का लिया जायजा

Dhanbad News: बलियापुर के बाघमारा मल्लिकडीह टोला में चिकन पॉक्स से मनू मल्लिक की हुई मौत व दर्जनों लोगों के आक्रांत होने की खबर पाकर सोमवार को सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने मल्लिकडीह का दौरा किया. घर-घर जाकर चिकन पॉक्स से पीड़ित लोगों की जानकारी ली.

बलियापुर के बाघमारा मल्लिकडीह टोला में चिकन पॉक्स से मनू मल्लिक की हुई मौत व दर्जनों लोगों के आक्रांत होने की खबर पाकर सोमवार को सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने मल्लिकडीह का दौरा किया. घर-घर जाकर चिकन पॉक्स से पीड़ित लोगों की जानकारी ली.

एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं

गांव में अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. मनु मल्लिक के घर में अभी भी कई सदस्य इस बीमारी से पीड़ित हैं. मृतक के पुत्र 30 वर्षीय मितन मल्लिक उनकी पत्नी सारथी देवी भी पीड़ित हैं. इसके अलावा रामू मल्लिक की 12 वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी, प्रथम मल्लिक की 8 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी, 40 वर्षीय संजय मल्लिक, 24 वर्षीय नंदलाल महतो, नुनूलाल महतो का 12 वर्षीय पुत्र रवि महतो, 10 वर्षीया पुत्री रिंकी कुमारी, मनोज मल्लिक की पत्नी बिंदु देवी, विक्की कुमार मल्लिक, सूरज मल्लिक, महादेव मल्लिक की पुत्री गंगा कुमारी समेत अन्य कई व्यक्ति चिकन पॉक्स से पीड़ित बताये जाते हैं. दूसरी ओर, इसी पंचायत के सरैयाभीठा गांव के शंकर महतो, उनकी पत्नी सुमित्रा देवी तथा किरण महतो भी पीड़ित बताये जाते हैं.

पॉक्स से बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी

मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टर व कर्मचारियों ने चिकन पॉक्स से बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी. लोगों के बीच ओआरएस आदि का वितरण किया. मेडिकल टीम में डॉ राहुल कुमार, डॉ इम्तियाज अहमद, प्रदीप सेन, राजू, मनोज, प्रमोद, तृप्ति बनर्जी, राजेश दा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel