पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से कट गये हैं लोग
पिछले करीब एक महीने से लगातार हो रही बारिश से गांडेय प्रखंड की अहिल्यापुर पंचायत का धरधरवा गांव टापू में तब्दील हो गया है. बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं जगह-जगह सड़क भी तालाब में तब्दील हो गयी है. प्रखंड में सबसे भयावह स्थिति धरधरवा गांव की है. नदी में पानी भरने से लोग पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से कट गये हैं. अहिल्यापुर-धरधरवा के बीच नदी पर पुल नहीं है. लोग नदी पार कर आनाजाना करते हैं. इधर, नदी में उफान आने से आवाजाही पूरी तरह ठप है. ग्रामीण डोमन मोहली ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूली बच्चों के साथ आम लोग भी अहिल्यापुर पंचायत मुख्यालय से कट गये हैं. कई बार मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन, संबंधित विभाग, पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य से पुल का निर्माण कराने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है